weather report of bihar after remal cyclone

Bihar Weather: कोसी-सीमांचल में होगी बारिश, दिखेगा रेमल तूफान का असर, जानिए मौसम का हाल

बिहार का मौसम एक बार फिर से पलटी मारने के लिए तैयार है। राज्य के कई हिस्सों में अब भी प्रचंड गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कई जगहों पर लोगों ने राहत की सांस भी ली है, क्यूंकि वहां का मौसम सुहावना बना हुआ है।

हालाँकि मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर जानकारी शेयर की गई है। इसके साथ ही चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर भी नयी जानकारी सामने आई है। सूबे के कुछ हिस्सों में इसका असर भी देखने को मिल रहा है। सीमांचल में तूफान के असर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आईये जानते है भागलपुर व पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल क्षेत्र का मौसम……..

भागलपुर में नरम हुआ मौसम का मिजाज

भागलपुर में मौसम के मिजाज थोड़े नरम हो गए हैं। शनिवार को तेज गर्मी और उमस के बाद रविवार को थोड़ी राहत मिली। हालांकि, गर्मी के मिजाज अब भी कड़े हैं। भागलपुर और आस-पास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। 27 से 31 मई के बीच, भागलपुर में तापमान सामान्य रह सकता है।

आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। 27 से 29 मई के बीच, हल्की बारिश की संभावना है। बिहार कृषि विवि के सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी, डॉ. सुनील कुमार, ने बताया कि इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी और हवा की गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की संभावना है। किसान इस दौरान गरमियों में सब्जियों की सिंचाई को रोक सकते हैं।

चक्रवात के कारण हल्की बारिश की संभावना

सुपौल में लोग अब गर्मी की मार से थक चुके हैं। लोग धूप में बाहर निकलने से भी डर रहे है। मौसम विभाग ने सुपौल में भी बारिश की संभावना जताई है, लेकिन 15 जून तक कोई आशा नहीं है कि गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन 15 जून के बाद बारिश की संभावना है। अब लोगों को बस मानसून का ही इंतजार करना होगा।

कृषि मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने तूफान के असर को भी बताया है, और बताया कि रेमल चक्रवाती तूफान कोसी के इलाके में खास प्रभाव नहीं डालेगा। हालांकि, सोमवार की सुबह चक्रवात के कारण हल्की बारिश की संभावना है।

कोसी क्षेत्र में मानसून की एंट्री

अप्रैल महीने में तो सहरसा निवासियों को गर्मी ने कठिनाई में डाल दिया था। तापमान में लगातार वृद्धि होती रही। पारा अप्रैल महीने में ही 42 डिग्री तक पहुंच गया था। मगर, मई के पहले हफ्ते में थोड़ी राहत मिली जब आंधी और बारिश ने दस्तक दी। परंतु, फिर भी गर्मी ने अपना प्रभाव बनाए रखा।

मौसम विभाग ने अभी भी इस गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं जताई है। क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान अगवानपुर के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को सहरसा में तापमान रिकॉर्ड 40 डिग्री तक पहुंचा।

28 मई तक तापमान में और वृद्धि की संभावना है। मंगलवार तक मौसम में और गर्मी की वृद्धि हो सकती है। कोसी क्षेत्र में 13 से 15 जून 2024 के बीच मानसून की प्रवेश की संभावना है।

रेमल साइक्लोन का होगा सीमांचल पर असर

पूर्णिया का मौसम अब बदल चुका है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाले रेमल साइक्लोन ने सीमांचल में भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार की दोपहर से ही आसमान में बादल छाए लगने लगे हैं।

इस तूफान का पूर्णिया और आसपास के इलाकों पर भी आंशिक असर होगा। रविवार की रात को इस तूफान का पश्चिमी बंगाल में आने की संभावना है, जो कि पूर्णिया को भी अपने दायरे में ले सकता है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल के समीप स्थित इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

पूर्णिया और उसके आसपासी क्षेत्रों में 27 मई से 1 जून तक इसका हल्का असर दिख सकता है। वर्षा, आंधी, और धूल भरी आंधी की संभावना भी है। मौसम विभाग ने 26 मई से 31 मई के बीच तेज हवा के साथ बारिश की संभावना को पूर्वानुमानित किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *