160 tourist places to be developed in Bihar soon

बिहार में जल्द विकसित होंगे 160 पर्यटन स्थल, मिलेगी बेहतर सुविधा

राज्य में अगले 3 साल में 160 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगा। प्रदेश में हर साल देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ रही है। इस कारण पर्यटन विभाग ने राज्य भर के सभी पर्यटन सर्किट के रास्तों में सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय किया है।

इनमें पर्यटकों के रहने-खाने, मनोरंजन सहित हर तरह की ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया होंगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा बिहार में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मास्टर प्लान पर काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजगीर, कैमूर समेत कई पर्यटन केंद्रों पर सरकार ने सुविधाओं का विकास किया है।

पर्यटकों की हर साल बढ़ रही है संख्या

राज्य में 2015 में 2.80 करोड़ देशी तो 9.24 लाख विदेशी पर्यटक बिहार आये थे। 2019 में देशी पर्यटकों की संख्या 3.40 करोड़ तो विदेशी पर्यटकों की संख्या 11 लाख हो चुकी है। इस वर्ष अगस्त तक बिहार में 84 लाख से अधिक देशी, तो 12 हजार से अधिक विदेशी पर्यटक बिहार  आये हैं। इससे राज्य के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है।

The number of tourists is increasing every year
हर साल बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या

किया गया मार्गीय सुविधाओं के लिए 4 मॉडल तय

विभाग के अनुसार मार्गीय सुविधाओं के लिए 4 मॉडल तय किये गये हैं। प्रीमियम मार्गीय सुविधा के तहत हर 50 किमी की दूरी पर प्रीमियम मार्गीय सुविधाएं विकसित की जाएँगी। लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में सुविधाएं विकसित होंगी।

किया जाएगा एक एकड़ भूमि का उपयोग

स्टैंडर्ड मार्गीय सुविधा हर 30 किमी की दूरी पर विकसित होगी। इसके लिए एक एकड़ भूमि का उपयोग होगा। बेसिक मार्गीय सुविधा 30 किमी की दूरी पर विकसित होगी। इसके लिए 7500 वर्गफुट जमीन का उपयोग करने का निर्णय किया गया है, जबकि वर्तमान मार्गीय सुविधाओं को और भी बेहतर किया जायेगा।

जनसुविधा विकसित करने के एवज में विभाग निवेशकों को 10, 20, 35 एवं 50 लाख या 50 फीसदी अनुदान देगा। 160 केंद्र बनेंगे जिसमें अधिकतम 10 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।

new batch for bpsc by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *