22 Trains Passing Through Bihar Canceled

छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद बिहार से गुजरनेवाली 22 ट्रेनें रद्द, देखिये पूरी लिस्ट

बिहार में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर जगह-जगह पर विरोध हो रहा है। कई जगहों पर रेल रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है, तो कुछ जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले भी कर दिया गया है। इसको लेकर फिलहाल रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों को रास्ते में ही टर्मिनेट कर दिया गया है।

आपको बता दे की अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन में कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक पर उग्र प्रदर्शन किया। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। CPRO के अनुसार बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के तहत गुरुवार को 4 रेल डिवीजन के 8 रेल रूटों को बाधित किया गया। इसमें दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, समस्तीपुर और सोनपुर रेल डिवीजन शामिल हैं।

Train operation most affected due to protest against Agneepath scheme
अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन से ट्रेनों का परिचालन सबसे अधिक प्रभावित

कुल 51 ट्र्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ

उन्होंने बताया कि दोपहर बाद 3:30 बजे तक सभी रेल रूट को क्लियर कर लिया गया है। प्रदर्शन करने वालों को हटा दिया गया और ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।इस दौरान कुल 51 ट्र्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। ये ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं।

trains running late because of agneepath protest
प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें लेट

वहीं, उग्र प्रदर्शन को देख पूर्व मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अब तक कैंसिल कर दिया है। जबकि, कुछ को बीच में ही रोक दिया गया है। इनका शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है। वहीं, 17 जून की एक ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है। पढ़िए किन-किन ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ…

22 ट्रेनें हुई रद्द

रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार छात्रों के आन्दोलन को देखते हुए रेलवे ने 22 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों की सूची जारी की है जिसे कैंसिल किया गया है।

East Central Railway has released the list of 22 trains which have been canceled
पूर्व मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों की सूची जारी की है जिसे कैंसिल किया गया है

वैसे आधा दर्जन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेंट भी किया गया है। रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। ट्रेन रद्द होने से न केवल वो तय यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, बल्कि बीच रास्ते में टर्मिनेट होने से उनकी यात्रा भी अधूरी रह जा रही है।

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस

2. गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस

3. गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस

4. गाड़ी संख्या 15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस

5. गाड़ी संख्या 03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल

6. गाड़ी संख्या 03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

7. गाड़ी संख्या 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल

8. गाड़ी संख्या 05243 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल

9. गाड़ी संख्या 05275 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल

10. गाड़ी संख्या 05221 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल

11. गाड़ी संख्या 05278 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल

12. गाड़ी संख्या 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल

13. गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल

14. गाड़ी संख्या 03373 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल

15. गाड़ी संख्या 03340 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल

16. गाड़ी संख्या 03365 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल

17. गाड़ी संख्या 03338 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल

18. गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल

19. गाडी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल

20. गाडी संख्या 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल

21. गाड़ी संख्या 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल

22. गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल

इनका हुआ शॉर्ट टर्मिनेशन

05244 – समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल को इमली स्टेशन तक चलाया गया।

05239 – पूर्णिया जंक्शन-सहरसा पैसेंजर स्पेशल को दौरम मधेपुरा स्टेशन तक ही चलाया गया।

05276 – समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल को सोनबरसा कचहरी तक ही चलाया गया।

05258 -नरकटियागंज – मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को मझौलिया तक चलाया गया।

15284 – जयनगर-मनिहारी एक्सप्रेस को मानसी स्टेशन तक ही चलाया गया।

05545 – लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल को सुपौल तक चलाया गया।

05543- लहेरियासराय -सहरसा पैसेंजर स्पेशल को सरायगढ़ तक चलाया गया।

05546- सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल को सरायगढ़ से ही वापस चलाया गया।

रिशिड्यूल कर चलेंगी ये ट्रेनें

13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 5:45 बजे के स्थान पर 6:15 बजे पटना से खुलेगी।

03269 पटना-गया मेमू को दोपहर 2:30 बजे के स्थान पर शाम 4.10 बजे पटना से चली।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *