irctc godda dumka ranchi intercity very soon

बिहार के भागलपुर व बांका के यात्रियों को मिलेगा लाभ, बहुत जल्द चलेगी गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी

भारतीय रेल IRCTC: बोकारो स्टील सिटी-धनबाद-चितरंजन के रास्ते रांची और दुमका के बीच चलने वाली ट्रेन (18619/18620) रांची-दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार गोड्डा तक किया गया है। सोमवार से गोड्डा से रांची के लिए इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से रात 9:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:05 बजे दुमका पहुंचेगी।

दस मिनट के बाद दुमका से आगे के लिए प्रस्थान कर बारापलासी, नोनीहाट, हंसडीहा एवं पोड़ैयाहाट स्टेशनों पर रूकते हुए 9:35 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 18620 गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस गोड्डा से शाम 4:30 बजे खुलकर अगले दिन 3:55 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने बांका के साथ ही भागलपुर जिले के लोगों को भी रांची जाने में सहूलियत होगी।

Ranchi-Dumka-Ranchi Intercity Express extended up to Godda
रांची-दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार गोड्डा तक किया गया

दो दिन रद रहेगी हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, रूट बदलकर चलेगी कविगुरु

पूर्व रेलवे के आरएसएलआर-एसकेजी सेक्शन में तीसरी नई लाइन बिछाने का कार्य होगा। इसके लिए 11 दिनों का ट्रैफिक और पावर ब्लाक लिया गया है। इस कार्य के मद्देनजर भागलपुर रेलखंड की ट्रेन सहित कई ट्रेनों का परिचालन रद करने के साथ ही कइयों को रूट बदलकर चलाने का निर्णय लिया है। इसमें भागलपुर रूट की भी ट्रेनें शामिल है।

Howrah-Jayanagar Express will be canceled for two days, Kaviguru will run by changing the route
दो दिन रद रहेगी हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, रूट बदलकर चलेगी कविगुरु

हावड़ा से 12 व 13 सितंबर ट्रेन संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। वहीं, जयनगर से 13 व 14 सितंबर को ट्रेन संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस से रद रहेगी। जबकि 13015/13016 हावड़ा-जमालपुर कवि गुरु एक्सप्रेस 13 सितंबर तक रूट बदलकर बंडल वाया कटवा-अहमदपुर होकर चलेगी।

झाझा-मोकामा-पटना के रास्ते चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर झाझा-मोकामा- पटना-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन प्रारंभ हो रही है।

82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल एक अक्टूबर को कोलकाता से दोपहर 11.25 बजे खुलकर रात 9.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन शाम छह बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

Pooja special train will run via Jhajha-Mokama-Patna
झाझा-मोकामा-पटना के रास्ते चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

वापसी में हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल हरिद्वार से दो अक्टूबर को रात 8.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.20 बजे पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

कोलकाता और हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेन कोलकाता और हरिद्वार के बीच अप एवं डाउन दिशा में नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना सहित आगे के अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

03169/03170 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल 08 अक्टूबर से 12 नंबर तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को शाम को 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

वापसी में 9 अक्टूबर से 13 नंबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से शाम 8.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल

03125/03126 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल 04 से 25 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से दोपहर दो बजे खुलकर रात 11.30 बजे पटना रुकते हुए बुधवार को 7.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।

वापसी में 05 से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को अजमेर से रात 10 बजे खुलकर गुरुवार को 5.30 बजे पटना रुकते हुए शुक्रवार को सुबह 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

new upsc batch by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *