Trains Coming From Delhi Mumbai To Bihar Full On Chhath

छठ महापर्व पर दिल्ली मुंबई से बिहार आनेवाली ट्रेनें फुल, दीपावली में भी घर पहुंचने पर संकट, देखिए वेटिंग लिस्ट

दो माह बाद दीवाली और छठ के दौरान बिहार वापसी की ट्रेनें अभी से फुल हो गयी हैं। दिल्ली, मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में अभी ही नो रूम की स्थिति है। नॉर्थ इस्ट में 22, 23 के अलावा 25 से 28 अक्तूबर तक स्लीपर में नो रूम है।

विक्रमशिला एक्सप्रेस में 25 व 26 को स्लीपर में नो रूम है। वहीं मुंबई से आनेवाली एलटीटी-भागलपुर में 23 व 25 अक्तूबर को स्लीपर व एसी थर्ड में 23, 25 व 27 अक्तूबर को नो रूम है। संपूर्णक्रांति में 350 से अधिक, एलटीटीइ-पाटलिपुत्र में 393 से अधिक स्लीपर में वेटिंग है।

Bihar return trains full from now on during Diwali and Chhath
दीवाली और छठ के दौरान बिहार वापसी की ट्रेनें अभी से फुल

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

नयी दिल्ली से आने में 22 अक्तूबर को स्लीपर में 305, 23 को 241, 24 को 161, 25 को 350, 26 को 324, 27 को 275 व 28 को 205, 29 को 86, थर्ड एसी में 22 को 175, 23 को 117, 24 को 49, 25 को 137, 26 को 131, 27 को 121, 28 को 109, 29 को 41 वेटिंग है।

श्रमजीवी एक्सप्रेस

स्लीपर में 22 को 160, 23 को 179, 24 को 136, 25 को 287, 26 को 278, 27 को 197,28 को 130,29 को 37, थर्ड एसी में 22 को 89, 23 को 55, 24 को 30, 25 को 83, 26 को 89, 27 को 76,28 को 55 व 29 को 9 वेटिंग है।

No room status in trains coming from Delhi, Mumbai
दिल्ली, मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में अभी ही नो रूम की स्थिति

विक्रमशिला एक्सप्रेस

स्लीपर में 22 को 312, 23 को 361, 24 को 236, 25 व 26 को नो रूम, 27 को 324, 28 को 221,29 को 110, थर्ड एसी 22 को 145, 23 को 121, 24 को 43, 25 को 109, 26 को 125, 27 को 100, 28 को 84 व 29 को 24 वेटिंग है।

नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस

स्लीपर में 22 व 23 को नो रूम, 24 को 96, 25 से 28 नो रूम, 29 को 75 वेटिंग है। थर्ड एसी में 22 को 93, 23 को 67, 24 को 16, 25 को 65, 26 को 87, 27 को 56, 28 34, 29 को 22 वेटिंग है।

There is no room in the sleeper from October 25 to 28, except for 22, 23 in the North East.
नॉर्थ इस्ट में 22, 23 के अलावा 25 से 28 अक्तूबर तक स्लीपर में नो रूम है

एलटीटी-पाटलिपुत्र

स्लीपर में 22 को 386, 23 को 175, 24 को 280,25 को 393, 26 को 333, 27 को 243, 28 को 156, थर्ड एसी में 22 को 180, 23 को 63, 24 को 87, 25 को 184, 26 को 126, 27 को 108 , 28 को 43 वेटिंग है।

एलटीटी-पटना

स्लीपर में 22 को 229, 23 को 163, 24 को 164, 25 को 271, 26 को 258, 27 को 197, 28 को 140, 29 को 58 व थर्ड एसी में 22 को 110, 23 को 50, 24 को 48, 25 को 111, 26 को 91, 27 को 69, 28 को 38 वेटिंग है।

एलटीटी-भागलपुर समेत इन ट्रेनों में भी जगह नहीं

स्लीपर में 23 व 25 को , एसी थर्ड में 23, 25 व 27 अक्तूबर को नो रूम है। वास्कोडिगामा-पटना में स्लीपर में 27 अक्तूबर को 229 वेटिंग व थर्ड एसी में नो रूम है। रांची-पटना एक्सप्रेस स्लीपर में 22 को 19, 23 को 28, 24 को 23, 25 को 19, 26 को 29, 27 को 53, 28 अक्तूबर को 24 वेटिंग है।

perfection ias bpsc toppers
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *