बीपीएससी 68वीं एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करे आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC की ओर से आयोजित 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएससी ने हाल ही में 67 वीं परीक्षा का रिज़ल्ट जारी करने के साथ ही 68 वी प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी किया था। जल्द आयोजित होने वाली 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण विवरण निचे दिया गया है ।
20 दिसंबर को बंद कर दी जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडों
जानकारी दे दें कि BPSC की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों 20 दिसंबर को बंद हो जाएगी। जिसके बाद किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड में होगी।

होगी 281 पदों पर भर्ती
BPSC ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
जाने आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।
- यहां मुख्य पृष्ठ पर दिए गए BPSC 68th Prelims Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें और शुल्क जमा करें।
- सबसे आखिरी में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट कर लें।
जाने आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 600 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी एवं एसटी वर्ग को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा है।
