बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पहुंचे बिहार, गाड़ी की छत पर बैठकर खाया फेमस लिट्टी चोखा
सभी के चहिते और भारत के सुपरस्टार सोनू सूद बुधवार को पटना पहुंचें। एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में उनके फैंस पहुंचे थे जहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ। सोनू सूद ने बिहार का फेमस लिट्टी चोखा भी खाया और तारीफ की।
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पहुंचे बिहार
दरअसल वो पटना में द फेस ऑफ पाटलिपुत्र-3 फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार में किया जा रहा है। इसमें फिल्म और फैशन के दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

इसके अलावा सोनू सूद ज्ञान स्थली हाई स्कूल संपतचक बैरिया में स्कूली बच्चों के द्वारा पेश किए जा रहे कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। सोनू सूद को लेकर बिहार के युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।
गाड़ी की छत पर बैठकर खाया फेमस लिट्टी चोखा
सोनू सूद जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले उनके फैंस खूशी से झूम उठे। पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। इस बीच सोनू सूद को किसी ने लिट्टी चोखा खाने का ऑफर किया तो वो अपनी कार की छत पर बैठकर उसे खाने लगे।

एयरपोर्ट पर उनके एक फैन ने उनसे बॉडी बिल्डिंग के टिप्स के बारे में पूछा तो सोनू ने उसका जवाब अपनी खुबसूरत मुस्कान से दिया। समय-समय पर सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से गरीबों की मदद करते रहते हैं। लॉकडाउन में भी उन्होंने काफी सराहनीय काम किया था।
वहीँ जानकारी के लिए बता दे कि फैशन शो के लिए ऑडिशन पटना में 11 सितंबर को हुआ था। इस ऑडिशन का आयोजन सीडीए भवन के पास सर्वोदय होटल में किया गया था।
