Changes in the route and timings of trains leaving Purnia

पूर्णिया से जाने वाली ट्रेनों के रुट और समय में किया गया बदलाव, जाने पूरी जानकारी

पूर्णिया से जोगबनी जाने वाले 4 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव। अब यह ट्रेन सिमराहा तक ही जाएगी। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया रेलवे स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर हो रहे इंटरलॉकिंग के कार्यों को देखते हुए 4 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन अब जोगबनी न भेजकर सिमराहा तक ही चलेगी। साथ ही साथ 31 दिसंबर और 3 जनवरी को 2 पैसेंजर ट्रेन 1 घंटा 45 मिनट की देरी से चलेगी।

1 घंटा 45 मिनट देरी से चलेगी

जानकारी देते हुए पूर्णिया के स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने कहा कि आज 28 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक फारबिसगंज में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 4 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन जो पहले जोगबनी तक जाती थी, वह इंटरलॉकिंग कार्यों की वजह से अब जोगबनी नहीं जाकर सिमराहा तक ही जाएगी। साथ ही जोगबनी कोलकाता एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट देरी से चलेगी।

दो विशेष ट्रेनें चलेंगी

जोगबनी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्णिया से दो ट्रेन सुबह 4.28 बजे ट्रेन संख्या 07557 और सुबह 9.03 बजे ट्रेन संख्या 07558 पूर्णिया से जोगबनी तक चलेगी।

4 trains will operate from Purnia to Simraha
4 ट्रेनों का पूर्णिया से सिमराहा तक होगा परिचालन

4 ट्रेनों का पूर्णिया से सिमराहा तक होगा परिचालन

पेसेंजर ट्रेन नंबर 07553/07554, पेसेंजर ट्रेन नंबर 07559/07560, पेसेंजर ट्रेन नंबर 07545/07546, पेसेंजर ट्रेन नंबर 07555/07556 जोगबनी नहीं जाकर सिमराहा तक ही चलेगी। जनवरी तक इसी तरह चलेगा। इसके बाद पुनः अपने निर्धारित समय पर ट्रेनें चलने लगेगी।

3 जनवरी के बाद पूर्व की तरह ही निर्धारित समय पर ही चलेंगी ट्रेनें

रेल विभाग के द्वारा लिया गया यह निर्णय 28 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2023 तक लागू रहेगी। इसके बाद पूर्व की तरह ही समय के अनुसार जोगबनी कटिहार ट्रेनों का परिचालन चलने के साथ ही कोलकाता, सीतापुर एवं सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेनों में कोई बदलाव नहीं होने की बात कही गई है।

new batch for bpsc 68th mains
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *