Failed 20 times, then set up a 500 crore company

20 बार हुए फेल फिर खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, जाने कौन है शार्क टैंक के नए जज विकास डी नाहर

बिजनस रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया में नए जज की इंट्री होने वाली है। एंटरप्रेन्योर की किस्मत बदलने वाले इस शो में बिज़नेस जगत के दिग्गज शार्क्स शामिल हैं।

This show that changes the fortunes of an entrepreneur stars the biggest sharks of the business world
एंटरप्रेन्योर की किस्मत बदलने वाले इस शो में बिज़नेस जगत के दिग्गज शार्क्स शामिल हैं

शो में बोट के सीएमओ और को-फाउंडर अमन गुप्ता, लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल, शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ विनीता सिंह, कार देखो डॉट कॉम के सीईओ अमित जैन, Emcure फर्मा नमिता थापर और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल है।

Happilo is founded by Vikas D Nahar
हैपिलो के फाउंडर विकास डी नाहर हैं

अब शो में नए शार्क की इंट्री होने वाली है। जो हैपिलो के फाउंडर विकास डी नाहर हैं। चलिए जानते है इनके बारे में।

हैपिलो के को फाउंडर विकास डी नाहर शार्क टैक्स इंडिया सीजन 2 के गेस्ट शार्क के तौर पर शामिल होने वाले है। उन्होंने अपने इंड्रो वीडियो में कहाँ है कि कैसे बार-बार फेल होने के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

Vikas D Nahar to join Shark Tax India season 2 as guest shark
विकास डी नाहर शार्क टैक्स इंडिया सीजन 2 के गेस्ट शार्क के तौर पर शामिल होने वाले है

नाहर की कंपनी हैपिलो पष्टिक स्नैक्स खासतौर पर ड्राईफ्रूट बनाती है। कंपनी ने बहुत तेजी से ग्रोथ हासिल की है। आज की तारीख में उनकी कंपनी का नेटवर्थ लगभग 500 करोड़ तक पहुंच गया है।

ये सफलता उन्हें आसानी से नहीं मिली। कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले नाहर से 20 बार असफल हुए है। नाहर बताते हैं कि मैंने बार-बार कोशिश की और यहीं मेरी सफलता का राज है।

Nahar started Hapilo Company with only 10 thousand rupees
नाहर ने हैपिलो कंपनी की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपये से की थी

नाहर ने हैपिलो कंपनी की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपये से की थी। उनकी कंपनी में सिर्फ 2 लोग थे। आज ये कंपनी 500 करोड़ रुपये की है। देश के छोटे-बड़े स्टोर में, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हैपिलो के प्रोडक्ट आपको आसानी से दिख जाएंगे।

Bangalore University has a graduation degree in Computer Science
बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है

विकास डी नाहर किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बेंगलुरू यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने जैन ग्रुप के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

In 2016, he started Hapilo with a healthy snack product
साल 2016 में उन्होंने हेल्दी स्नैक्स प्रोडक्ट के साथ हैपिलो की शुरुआत की

काम के साथ-साथ उन्होंने MBA किया है। इसके साथ ही उन्होंने फूड इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया। साल 2016 में उन्होंने हेल्दी स्नैक्स प्रोडक्ट के साथ हैपिलो की शुरुआत की। 40 वैरिइटी के ड्राई फ्रूट्स, 100 वैरिइटी के चॉकलेट, 60 वैरिइटी के मलासों के साथ उनकी कंपनी आज की तारीख में 500 करोड़ की बन चुकी है।

new bpsc batch
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *