Gaya railway junction of bihar will become like an airport

बिहार का गया रेलवे जंक्शन एयरपोर्ट जैसा बनेगा, मिलेंगी विश्‍व स्‍तरीय सुविधाएं, पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्‍ट

बिहार के गया रेलवे जंक्‍शन पर यात्रियों को जल्‍दी ही एयरपोर्ट जैसी व विश्‍व स्‍तर की सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में शामिल इस योजना की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पूर्व मध्य रेल (East Central railway) के गया जंक्शन (Gaya Junction) पर विश्‍व स्‍तर की सुविधाएं दी जाएंगी। इसका विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project of PM Narendra Modi) में शामिल इस योजना पर जनवरी से पूरी रफ्तार में काम शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पूर्व मध्‍य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने इसका निरीक्षण किया है। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि गया जंक्शन पर विश्वस्तरीय स्टेशन भवन बनाया जाएगा

जी-7 के तर्ज पर बनाया जा रहा माडल भवन

world class railway station gaya junction to be build in bihar
बिहार में बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन गया जंक्शन

गया जंक्शन को माडल स्टेशन में बदलकर बेहतर सुविधाएं देने के लिए पश्चिम साइड डेल्हा में बनने वाले सेकंड एंट्री गेट का निर्माण किया जाएगा। डेल्हा साइड में टिकट काउंटर, बुकिग कार्यालय, पार्किंग तथा कार्यालय आदि के निर्माण का भी होगा। जंक्शन का मुख्‍य प्रवेश द्वार बड़ा व आकर्षक बनाया जा रहा है। गया जंक्शन को जी-7 के तर्ज पर माडल भवन बनाया जा रहा है। अधिकांश कार्यालय यात्री सुविधाओं को भवन के पहले तल्‍ले पर स्थापित करने की योजना बनाई गई है। प्लेटफार्मों पर यात्री शेड का स्वरूप भी पूरी तरह से बदल दिया जाना है।

लंबे समय से महसूस की जा रही थी जरूरत

महात्‍मा बुद्ध (Mahatama Buddha) की ज्ञान भूमि व हिंदुओं की मोक्ष भूमि होने के कारण गया बौद्ध व हिंदु धार्मिक पर्यटकों का बड़ा केंद्र (Big Center of Religious Tourism) है। यहां देश-विदेश से लोग आते हैं। ऐसे में गया के रेलवे जंक्‍शन को विश्‍व स्‍तरीय बनाने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से गया के महत्‍व को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गया जंक्शन के पुनर्विकास की योजना बनाई है। इसके तहत काम शुरू हो चुका है।

2,000 करोड़ की योजना पर हो रहा है काम

विदित हो कि पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले गया जंक्शन पर रेलवे ने विश्व स्तरीय एयरपोर्ट की तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए करीब 2,000 करोड़ की योजना पर काम करने जा रहा है। योजना को 2024 तक पूरा कर लिया जाना है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने गया जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *