बिहार बोर्ड से प्रमाण पत्र निकालना हुआ महंगा, 2500 रुपए तक लगेगा शुल्क

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB से परीक्षा देने वाले या दे चुके लोगों के लिए यह बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। अब बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र निकलने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। जानिए खबर।

दरअसल बोर्ड से अब मैट्रिक या इंटर परीक्षा पास करने का द्वितीय यानी डुप्‍लीकेट प्रमाण पत्र, अंक पत्र या प्रवेश पत्र निकालने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। द्वितीय प्रमाण पत्र के लिए आप जितनी अधिक देर से बोर्ड में जाएंगे, जेब उतनी ही अधिक ढीली होगी।

Certificate from Bihar Board will charge up to Rs 2500
बिहार बोर्ड से प्रमाण पत्र पर 2500 रुपए तक लगेगा शुल्क

बिहार बोर्ड से प्रमाण पत्र निकालना हुआ महंगा

बिहार बोर्ड ने द्वितीय प्रमाण पत्र, द्वितीय अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र निकालने वाले परीक्षार्थियों से एक्स्ट्रा प्रोसेसिंग शुल्क लेने का फैसला लिया है। काफी संख्या में विद्यार्थी सफलता प्राप्त करने के वर्षों बाद प्रमाण पत्रों की मांग कर रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रोसेसिंग शुल्क लेने का आदेश लागू लागु कर दिया गया है।

अधिकारीयों का कहना है कि मैट्रिक एवं इंटर में सफलता प्राप्त करने के 15 वर्ष बाद या उससे अधिक दिनों बाद द्वितीय प्रमाण पत्र निकालने पर परीक्षार्थी को 2500 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।

2500 रुपए तक लगेगा शुल्क

वहीँ परीक्षा के वर्तमान वर्ष में द्वितीय प्रमाण पत्र निकालने पर 200 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क विद्यार्थियों से लिया जायेगा। वहीं सफलता के पांच वर्ष तक द्वितीयक प्रमाण पत्र निकालने पर 500 रुपये एवं दस वर्ष तक प्रमाण पत्र निकालने पर 1000 रुपये शुल्क लगेगा।

इसके अलावे तत्काल के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा। बोर्ड द्वारा द्वितीय प्रमाण पत्र का शुल्क 175 रुपये, द्वितीय अंक पत्र के लिए 125, प्रवेश पत्र के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। पुनरीक्षण शुल्क 120 रुपये निर्धारित किया गया है।

प्रथम मूल प्रमाणपत्र का नहीं लगता है फी

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड से मूल प्रमाणपत्र पाने के लिए छात्र-छात्राओं को अलग से कोई फी नहीं देना पड़ता है। दरअसल, रजिस्‍ट्रेशन और परीक्षा शुल्‍क के तौर पर ही प्रवेश पत्र, अंक पत्र और मूल प्रमाण पत्र के लिए राशि ले ली जाती है।

अगर किसी छात्र का मूल प्रमाणपत्र किसी कारणवस नष्ट हो जाता है या खो जाता है तो उसे डुप्‍लीकेट प्रमाण पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निर्गत कराया जाता है।

bpsc perfection ias batch
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *