Good news for the travelers coming to Bihar on Holi

होली पर बिहार आने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखे लिस्ट

हमारे देश में होली एक ऐसा त्योहार है, जिसपर परिवार के लोग चाहते हैं कि सब एक साथ रहें। दूसरे शहरों में रोजगार की वजह से रहनेवाले लोग होली के मौके पर अपने घर परिवार के पास लौटना चाहते हैं। इसीलिए अक्सर ट्रेनों में खूब भीड़भाड़ हो जाती है। कई बार तो टिकटों की मारामारी भी हो जाती है। टिकट मिल ही नहीं पाते।

ऐसे में होली की खुशियां अफसोस में बदल जाती हैं। लेकिन रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर और दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है। इस मौके पर जो ट्रेनें चलेंगी, उनका विवरण नीचे दिया जा रहा है।

Announcement to operate special trains on Holi
होली पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा

01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन –

गाड़ी सं. 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 और 22 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10:30 बजे खुलकर अगले दिन 17:15 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 और 23 मार्च, 2022 को दानापुर से 20:25 बजे खुलकर अगले दिन 03:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।

यह होली स्पेशल डाउन एवं अप दिशा में दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च, 2022 को दुर्ग से 08:50 बजे खुलकर अगले दिन 04:45 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 08796 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च, 2022 को पटना से 07:00 बजे खुलकर अगले दिन 03:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

Trains are often overcrowded
अक्सर ट्रेनों में खूब भीड़भाड़ हो जाती है

08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च, 2022 को दुर्ग से 15:00 बजे खुलकर अगले दिन 10:30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च, 2022 को पटना से 20:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:10 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

देश के अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Operation of special trains for other cities of the country
देश के अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

वहीं होली के बाद यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से देश के अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिनका विवरण नीचे है।

02363/02364 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 02363 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 24 और 27 मार्च, 2022 को पटना से 22:20 बजे खुलकर अगले दिन 15:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 02364 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 25 और 28 मार्च, 2022 को आनंद विहार से 23:30 बजे खुलकर अगले दिन 17:30 बजे पटना पहुंचेगी।

यह स्पेशल दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

05561/05562 जयनगर-लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 05561 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 22 और 29 मार्च, 2022 को जयनगर से 23:50 बजे खुलकर तीसरे दिन 13:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 05562 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल 25 मार्च और 01 अप्रैल 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 00:15 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।

यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

02397/02398 गया-नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 02397 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22 और 25 मार्च, 2022 को गया से 07:10 बजे खुलकर उसी दिन 23:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 02398 नई दिल्ली- गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 26 मार्च, 2022 को नई दिल्ली से 08:10 बजे खुलकर उसी दिन 23:00 बजे गया पहुंचेगी।

यह स्पेशल डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

05557/05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड- मुजफ्फरपर एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस स्पेशल 22 और 29 मार्च, 2022 को मुजफ्फरपुर से 20:10 बजे खुलकर तीसरे दिन 11:30 बजे वलसाड पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 05558 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 25 मार्च और 01 अप्रैल, 2022 को वलसाड से 06:45 बजे खुलकर अगले दिन 19:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

यह स्पेशल हाजीपुर, छपरा, मउ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शम्शवाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच और सुरत स्टेशनों पर रुकेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *