बिहार के पूर्णिया के लिए एक साथ कई खुशखबरी, एयरपोर्ट का रास्ता साफ़ और मिलेगा साइंस पार्क
बिहार के पूर्णिया जिलेवासियों के लिए एक नहीं कई खुशखबरी हैं। चूनापुर एयरपोर्ट हो या साइंस पार्क। ये सब अब पूर्णिया के लोगों के दिल को गार्डन-गार्डन कर देंगे। वहीं, नीति आयोग की रिपोर्ट भी एक बड़ी उपलब्धि बयां कर रही है। दरअसल, पटना उच्च न्यायालय में लंबित चल रहे जमीन अधिग्रहण का मामला अब कोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट को सौप दिया है।
साथ ही 45 दिनों में सुनवाई पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण का मामला एक कदम आगे बढ़ गया है।

हवाई अड्डा निर्माण के लिए लगातार प्रयास
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन चुनापुर हवाई अड्डा निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। अब हाई कोर्ट ने सात एवं नौ मार्च को रैयतों की मामले की सुनवाई के बाद मामला पुन: जिला मजिस्ट्रेट को ट्रांसफर कर दिया है। कहा कि सुनवाई बाद वे रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे तथा वहां से मिले निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नीति आयोग की रिपोर्ट
देश के 117 आकांक्षी जिलों की जारी ओवर ओल रैंकिग में जिले को छठा स्थान मिला है। स्वास्थ्य और पोषण में चौथे पायदान पर है। सूबे में जिला को अव्वल है। आकांक्षी जिलों में शामिल होने के बाद से जिले की तस्वीर बदलने लगी है।

डीएम राहुल कुमार ने बताया कि जिला ने नीति आयोग के निर्धारित सभी मानकों में बेहतर प्रदर्शन किया और हासिल अंकों में भी सुधार किया है। नीति आयोग की रैंकिग में प्रथम स्थान पर मणिपुर का चंदेल प्रथम, झारखंड का रामगढ़ द्वितीय, इसी राज्य का पाकुड़ तृतीय, बिहार का पूर्णिया चौथे पायदान पर है।
सीमांचल का पहला साइंस पार्क
पूर्णिया में दो करोड़ की लागत से सीमांचल का पहला साइंस पार्क बनेगा। इस पहल से बच्चों को विज्ञान की उन धारणाओं को समझने में आसानी होगी, जिनको समझने के लिए वे दिन-रात किताबों में लगे रहते हैं।

विद्यार्थियों का शिक्षण स्तर ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से ज्ञान-विज्ञान कार्यक्रम के तहत उक्त पार्क का निर्माण किया जा रहा है। पार्क को लेकर यहां के विज्ञान शिक्षकों को पहले ही प्रशिक्षण दिए जा चुका है। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुसार प्रयोगशाला में होने वाले प्रयोग भी विज्ञान पार्कों में भी समझाने का प्रयास किया जाएगा।
साइंस पार्क का फायदा छात्रों को मिलेगा

पूर्णिया में साइंस पार्क जिला स्कूल परिसर में खाली पड़ी जमीन में खोला जाएगा। इस साइंस पार्क का सीधा फायदा इस जिले के दो सौ से अधिक उच्च विद्यालय के छात्रों को मिलेगा। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि पूर्णिया में साइंस पार्क खोलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए राशि भी आवंटित कर दी गयी है। साइंस पार्क के लिए जिला स्कूल में जमीन चिन्हित कर ली गयी है।