Highest unemployment rate in Bihar

बिहार में बेरोजगारी का आलम सबसे अधिक, यकीन न हो तो देख लें यह आंकड़ा

यूं तो पूरे भारत में बेरोजगारी का आलम है, लेकिन बिहार की स्थिति इसमें सबसे बदतर है। इसका खुलासा नेशनल करियर सर्विस (National Career Service Portal) पोर्टल से हुआ है। दरअसल, इस पोर्टल पर रोजगार मांगने वालों में सबसे अधिक अधिक संख्या बिहार के युवाओं की है। यानी कि बिहार के युवा रोजगार मांगने में सबसे आगे हैं। एनसीएस (NCS) पोर्टल पर पंजीकृत बिहार के बेरोजगारों में सबसे अधिक प्रतिशत 18 साल से कम उम्र वालों की है। संख्या के आधार पर रोजगार मांगने वालों की संख्या सबसे अधिक 25 से 34 साल वाले युवा हैं।

बिहार में 31 दिसंबर तक कुल 13 लाख 60 हजार 952 युवाओं ने एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। पटना से प्रकाशित हिंदी अखबार हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक इन रजिस्टर्ड युवाओं में 19 लाख से ज्यादा पुरुष तो लगभग 3 लाख महिलाएं हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन कराने वालों में ट्रांसजेंडरों की संख्या 226 है। पोर्टल पर रजिस्टर्ड युवाओं की उम्र पर गौर करें तो 18 साल की उम्र वाले कुल 64 हजार 439 लोगों में भी बिहार के युवाओं की संख्या अच्छी-खासी है। इस वर्ग में 8,327 बिहारी युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

unemployment in bihar
बिहार में बेरोजगारी का आलम सबसे अधिक

एनसीएस पोर्टल क्या है?

एनसीएस पोर्टल केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय का पोर्टल है, जिसमें रोजगार से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है। इसमें सरकारी के साथ ही निजी क्षेत्र में रोजगार की भी जानकारी दी गई है। इसके लिए को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होता , जिसके बाद उन्हें मोबाइल व ई-मेल के जरिये हर जानकारी मुहैया कराई जाती है। यह पोर्टल नियोक्ता (इम्पलॉयर) के लिए भी अहम है। इसमें अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर उन्हें जॉब के अवसर भी प्राप्त होते हैं।

NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

ncs portal online registration
NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
  1. सर्वप्रथम युवा NCS पोर्टल के ऑफिशल वेबसाइट लिंक www.ncs.gov.in पर क्लिक करें।
  2. पोर्टल होम पेज पर न्यू यूजर विकल्प पर क्लिक करें।
  3. पोर्टल पर दिखाई दे रहे रजिस्ट्रेशन विकल्प में jobseeker सेलेक्ट करें।
  4. अब दिखाई दे रहे रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे जिसमें आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी।
  5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा फील करने के बाद आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा जो 8 अंकों का होगा।
  6. आवेदक कृपया ध्यान दें पासवर्ड आप सिक्योरिटी के अनुसार सेलेक्ट करें जैसे xyz@123
    आपके द्वारा दर्ज किए गए पासवर्ड को पुनः दर्ज करें।
  7. यूजर नाम का चयन करना है, जिसमे आपको NCS ID , UID NO. , E-Mail आदि। आप्शन मैं कोई एक चुने।
  8. अपने स्किल का विवरण प्रस्तुत करें।
  9. सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
  10. टर्म्स एंड कंडीशन बॉक्स में टिक मार्क करें तथा फॉर्म को सबमिट करें।
  11. फॉर्म सबमिट करने के बाद ईमेल आईडी तथा मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  12. सत्यापन हेतु ओटीपी दर्ज करें आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लिया जाएगा।

इन आयुवर्ग के युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन

एनसीएस पोर्टल पर सिर्फ 18 से 24 और उससे ऊपर के आयुवर्ग के ही युवाओं ने ही नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, बल्कि 35 से 44 साल के युवाओं ने भी पंजीकरण कराया है। इस आयुवर्ग में भी लगभग डेढ़ लाख लोगों ने करियर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। पोर्टल पर 45 से 54 और इससे ऊपर के आयुवर्ग वाले लोगों ने भी पंजीकरण कराया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *