holi special trains

होली पर फिर शुरू हो रही है फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, देखे टाइमिंग और रूट

Holi Special Trains: कई राज्यो के लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं। ऐसे में त्योहारों के मौके पर ये प्रवासी घर जाने के लिए बेताब रहते हैं। खासतौर पर होली (Holi) दिवाली के त्योहार ऐसे होते हैं जिन्हें लोग अपने परिवार के साथ मनाना बेहद पसंद करते हैं। बहरहाल भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर दिल्ली, यूपी बिहार और मुंबई से कई राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ताकि यात्रि टिकटों की मारामारी से बच सकें।

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से पटना व बरौनी के लिए और अमृतसर से पटना व बनमनखी के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने सामान्य ट्रेनों में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह फैसला किया है। जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी उनका विवरण नीचे पढ़ें

Operation of festive special trains on Holi
होली पर फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

मुंबई-बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनों की 22 ट्रिप

बता दें कि त्योहारों की भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे 7 मार्च से वाराणसी के रास्ते मुंबई और बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनों की 22 फेरे चलाएगा। एनईआर (NER) के वाराणसी मंडल के प्रवक्ता अशोक कुमार के अनुसार, होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे मुंबई और बलिया के बीच 22 त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी

22 trips of holi special trains between mumbai-ballia
मुंबई-बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनों की 22 ट्रिप

सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : 04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 और 21 मार्च 2022 को दिल्ली से रात 11.00 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर बाद 03:45 बजे पटना पहुंचेगी।

SUPERFAST GATTI SHAKTI FESTIVAL SPECIAL EXPRESS
सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

वापसी में गाड़ी सं. 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 और 20 मार्च 2022 को पटना से शाम 5:45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट

04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : 04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 और 19 मार्च 2022 को अमृतसर से दोपहर 2:50 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:45 बजे पटना पहुंचेगी।

Amritsar-Patna AC Reserved Superfast
अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट

वापसी में गाड़ी सं. 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 और 22 मार्च 2022 को पटना से शाम 5:45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में व्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : 04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च 2022 को दिल्ली से सुबह 8:40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 3:30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

Delhi-Barauni Superfast Festival Special Express
दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

वापसी में गाड़ी सं. 04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च 2022 को बरौनी से सुबह 4:45 बजे खुलकर उसी दिन रात 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस : 04078 अमृतसर-बनमनखी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 09, 13, 17 और 21 मार्च 2022 को अमृतसर से सुबह 6:35 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5:30 बजे बनमनखी पहुंचेगी।

Amritsar - Banmankhi Festival Special Express
अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

वापसी में गाड़ी सं. 04077 बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 और 23 मार्च 2022 को बनमनखी से सुबह 6:30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

यह फेस्टिवल स्पेशल सहरसा, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, अम्बाला कैंट, लुधियाना के रास्ते परिचालित की जाएगी

यूपी, दिल्ली और बिहार की इन ट्रेनों की सेवाएं पहले की तरह बहाल

Services of these trains of UP Delhi and Bihar restored as before
यूपी, दिल्ली और बिहार की इन ट्रेनों की सेवाएं पहले की तरह बहाल
  • वाराणसी- बरेली एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू
  • वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस ट्रेन शुरू
  • लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन फिर से पहले की तरह चलेगी
  • नई दिल्ली- मालदाटाउन एक्सप्रेस शुरू
  • छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस फिर से चलेगी
  • स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शुरू
  • काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शुरू
  • आम्रपाली एक्सप्रेस शुरू
  • हरिहरनाथ एक्सप्रेस भी शुरू
  • शहीद एक्सप्रेस ट्रेन सेवा फिर से शुरू की गई
  • चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचाल भी शुरू

गौरतलब है कि होली के त्योहार के चलते भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई इन स्पेशल ट्रेनों में यात्री अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं। यूपी, बिहार, व अन्य राज्यों क यात्रियों को इससे काफी आसानी हो जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *