katihar district magistrate dm enter physics classroom

फिजिक्स की क्लास में पिछले दरवाजे से घुस कर छात्रों संग बैठे DM साहब, नितीश सर ने पूछा-हु आर यू?

बिहार के कटिहार जिले में एक अनोखा वाकया सामने आया है। जिले के डीएम साहब उदयन मिश्रा अचानक एक स्‍कूल के क्‍लासरूम में चुपचाप प्रवेश कर गए और सबसे आखिरी बेंच पर छात्रों संग बैठ गए। उस वक्‍त नीतीश नाम के शिक्षक फिजिक्स यानी भौतिकी की क्‍लास ले रहे थे। जब उनकी नजर क्‍लास में एक अंजान शख्‍स पर पड़ी तो उन्‍होंने पूछा हू आर यू? इस पर जब कलेक्‍टर साहब ने अपना परिचय दिया तो शिक्षक के साथ क्‍लास में मौजूद छात्र भी आश्‍चर्यचकित रह गए।

हालांकि, कलेक्‍टर उदयन मिश्रा टीचर की पढ़ाने की शैली से काफी खुश हुए। उन्‍होंने लगे हाथ क्लास में बैठे छात्रों से गति के बारे में सवाल किया। छात्रों के सटीक जवाब सुनकर कटिहार के कलेक्टर साहब बहुत खुश हुए। यह नजारा था कटिहार जिला स्थित कुर्सेला के अयोध्‍या प्रसाद विद्यालय के स्‍मार्ट क्‍लास का।

शिक्षक नीतीश के रवैये की पूरे इलाके में चर्चा

दरअसल, मुख्‍य सचिव के निर्देश पर कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्रा समेत तमाम आलाधिकारी स्‍कूलों का औचक निरीक्षण करने निकले थे। डीएम साहब खुद कुर्सेला के अयोध्‍या प्रसाद विद्यालय पहुंचे थे। वहां वह पिछले दरवाजे से चुपचाप क्‍लासरूम में प्रवेश कर गए और आखिरी बेंच पर जाकर छात्रों संग बैठ गए थे।

Katihar District Magistrate Udayan Mishra
कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्रा

अब उनका यह तरीका और फिजिक्‍स की क्‍लास ले रहे शिक्षक नीतीश के रवैये की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। कलेक्‍टर ने बताया कि स्‍कूलों में शिक्षा की गुणवत्‍ता और पठन-पाठन के तौर-तरीकों का पता लगाने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण लगातार किए जाएंगे। डीएम के अलावा अन्‍य अधिकारियों ने भी जिले के स्‍कूलों का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्‍टर साहब ने खाया मिड डे मील

कलेक्‍टर साहब ने स्‍मार्ट क्‍लास में शिक्षक के पढ़ाने के तौर-तरीकों से बेहद खुश नजर आए। साथ ही स्‍कूल की व्यवस्था की भी तारीफ की। डीएम ने अपने साथ मौजूद अधिकारियों के साथ मिड डे मील खाया।

Katihar DM Udayan Mishra also ate mid-day meal at Ayodhya Prasad Vidyalaya (Kursela)
कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने अयोध्‍या प्रसाद विद्यालय (कुर्सेला) में मिड डे मील भी खाया

सोशल मीडिया में वायरल इन तस्वीरों पर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि यह सामान्य जांच प्रक्रिया है ओर आगे भी यह जारी रहेगी। जिले में चल रहे स्‍कूलों की शिक्षा व्यवस्था के बारे में जमीनी जायजा लेने के लिए ऐसा औचक निरीक्षण जरूरी है। कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा के औचक निरीक्षण के इस तरीके की खूब तारीफ हो रही है।

कटिहार के 59 पंचायतों में औचक निरीक्षण

दरअसल, बुधवार को बिहार के मुख्य सचिव के निर्देश पर कटिहार के 59 पंचायतों में अधिकारियों ने स्‍कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कटिहार के डीएम कुर्सेला प्रखंड के अयोध्या प्रसाद विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। वह स्‍कूल के ऊपरी तल पर चल रहे स्मार्ट क्लास में पीछे वाले दरवाजे से पहुंच गए थे।

उस वक्‍त टीचर नीतीश कुमार फिजिक्‍स की क्‍लास ले रहे थे। डीएम साहब पीछे वाली बेंच पर चुपचाप विद्यार्थी के तरह बैठ गए। इस दौरान टीचर नीतीश कुमार की जब डीएम पर नजर पड़ी तो उन्‍होंने उनका परिचय जानना चाहा। कलेक्‍टर ने जब अपना परिचय दिया तो वह आश्चर्यचकित रह गए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *