more than 12 trains canceled till 15th july in bihar

असम में बाढ़ से बिहार में रेल सेवा प्रभावित, 12 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, देखे पूरी लिस्ट

पूर्वोत्तर राज्य असम में भीषण बाढ़ से कई जगहों पर पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस कारण बिहार से गुजरने वाली 12 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। किशनगंज से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेनें 2 से 15 जुलाई के बीच रद्द रहेंगी।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सव्यसाची डे ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गुवाहाटी, सिलचर और अगरतला से चलकर विभिन्न शहरों में जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ये ट्रेनें बिहार से होकर गुजरती हैं। इसलिए राज्य के रेलयात्रियों पर भी असर पड़ेगा।

बिहार से गुजरने वाली ये ट्रेनें 15 जुलाई तक रहेंगी रद्द

These trains passing through Bihar will remain canceled till July 15
बिहार से गुजरने वाली ये ट्रेनें 15 जुलाई तक रहेंगी रद्द

– 12504 अगरतला-बेंगलुरु कैंट

– 15626 अगरतला-देवघर

– 15641 सिलचर-न्यू तिनसुकिया

– 15642 न्यू तिनसुकिया-सिलचर

– 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला

– 15625 देवघर-अगरतला

– 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस

– 12503 बेंगलुरु कैंट-अगरतला

– 20502 आनंद विहार-अगरतला

– 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट

– 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस

– 14037 सिलचर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

– 15615/16 गुवाहाटी-सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस

– 15611 गुवाहाटी-सिलचर

– 15887/88 गुवाहाटी-बदरपुर-गुवाहाटी टूरिस्ट एक्सप्रेस

– 13173/74 सियालदह-अगरतला-सियालदह एक्सप्रेस (अगरतला और लामडिंग के बीच रद्द)

– 13175/76 सियालदह-सिलचर-सियालदह (सिलचर-लामडिंग के बीच रद्द)

– 12515/16 सिलचर-कोयंबटूर-सिलचर एक्सप्रेस (सिलचर-गुवाहाटी के बीच रद्द)

– 12507 तिरुवनंतपुरम-सिलचर एक्सप्रेस

हरिनगर और चमुआ के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य, कई ट्रेनें प्रभावित

इधर, समस्तीपुर मंडल के हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच नान इंटरलाङ्क्षकग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

रद की गईं ट्रेनें

गोरखपुर से 27 एवं 28 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल।

नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल।

नियंत्रित कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें

मुजफ्फरपुर से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

आनंद विहार टर्मिनल से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 15212 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।

आनंद विहार टर्मिनस से 27 एवं 28 जून को प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

perfection ias ad
Promotion

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *