Sampoorna Kranti Superfast Express will open from here

अब पटना के बजाए यहाँ से खुलेगी संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जानिए पूरा मामला

बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर नई दिल्‍ली रेलवे जंक्‍शन तक जाने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन एक बार फिर से चर्चा में है। इस एक्‍सप्रेस ट्रेन को मुजफ्फरपुर तक विस्‍तार देने की मांग उठी है। यदि ऐसा होता है तो इससे मिथिलांचल के लोगों को दिल्‍ली जाने के लिए एक और बेहतरीन ट्रेन मिल जएगी। इससे तकरीबन 8 जिलों के लोगों के हजारों यात्रियों को सुविधा होगी। बता दें कि इससे पहले संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस ट्रेन का विस्‍तार भागलपुर जंक्‍शन तक किए जाने की मांग उठी थी। हालांकि, उस पर भारतीय रेल ने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया। इस बीच अब संपूर्ण क्रांति ट्रेन का विस्‍तार मुजफ्फरपुर तक करने की मांग उठ गई है।

दरअसल, संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस का विस्‍तार मुजफ्फरपुर तक करने की मांग समय-समय पर उठती रही है। इसके बावजूद रेलवे ने इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। यदि इस मांग को मान ली जाती है तो मुजफ्फरपुर के साथ ही समस्‍तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी जैसे जिलों के लोंगों के लिए नई दिल्‍ली जाने के लिए एक और सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी।

Sampoorn Kranti Superfast Express Train
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन

समस्‍तीपुर-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-नई दिल्‍ली रेलखंड पर देश की राजधानी के लिए कई ट्रेनें चलती हैं, लेकिन यदि किसी को संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस ट्रेन से यात्रा करनी होती है तो उन्‍हें पटना आना पड़ता है। ऐसे में यदि इस ट्रेन का विस्‍तार मुजफ्फरपुर तक हो जाएगा तो दिल्‍ली जाने वाले यात्रियों को पटना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

12 घंटे में दिल्‍ली पहुँचती है संपूर्ण क्रांति ट्रेन

पटना से नई दिल्‍ली की दूरी 1000 किलोमीटर है। संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन महज 12 घंटे में ही इस दूरी को तय करते हुए गंतव्‍य तक पहुंच जाती है। अन्‍य ट्रेनों को यह दूरी तय करने में 15 से 20 घंटे तक का समय लगता है।

बता दें कि पूर्व-मध्‍य रेलवे के क्षेत्रीय रेल परमार्शदात्री समिति की बैठक में सांसदों और अन्‍य सदस्‍यों ने संपूर्ण क्रांति ट्रेन को मुजफ्फरपुर तक विस्‍तार देने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा मुजफ्फरपुर-सोनपुर और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों की संख्‍या बढ़ाने की भी मांग की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *