sixth phase of teacher planning started in Bihar

बिहार में शिक्षक नियोजन के छठे फेज का आवेदन शुरू, इन प्रमाण पत्रों की पड़ेगी आवश्यकता

जिला पर्षद अंतर्गत छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए एसटीइटी पास अभ्यर्थी 19 से 29 सितंबर, 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इस नियोजन में 26 सितंबर, 2019 तक नियोजन संबंधी सभी अर्हता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षक नियोजन के छठे फेज का आवेदन शुरू

आवेदन पत्र निर्धारित फॉर्म में सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र और आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ जमा सबमिट करना होगा। आवेदन पत्र को निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट एवं स्व जमा कराया जा सकता है।

6th phase of teacher planning
शिक्षक नियोजन के छठे फेज

निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र भेजने का पता मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, पटना, तृतीय तल, विकास भवन, समाहरणालय परिसर, गांधी मैदान, पटना 800001 है।

यहाँ देना होगा आवेदन

वहीँ यदि आप खुद से जाकर फॉर्म जमा करना चाहते हैं तो उसके लिए पता, केंद्र टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च विद्यालय, अशोक राजपथ, पटना है। जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत एक जुलाई, 2019 और चार जून, 2021 को जारी विभागीय अधिसूचना के तहत पूर्व में आवेदन कर रखा है। उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

पटना जिला परिषद अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 21 विषयों में कुल 633 पदों को भरा जाना है। इन विषयों में हिंदी में 38, अंग्रेजी में 85, संस्कृत में 3, उर्दू में 7, जंतु विज्ञान में 8, वनस्पति शास्त्र में 18, गणित में 94, रसायन में 89, भौतिकी में 95, इतिहास में 17, राजनीति शास्त्र में 19, अर्थशास्त्र में 6, मनोविज्ञान में 43, दर्शन शास्त्र में 5, भूगोल में 7, समाजशास्त्र में 51, गृह विज्ञान में 11 , लेखा शास्त्र में 1, उद्यमिता में 11, कंप्यूटर में 11, संगीत में 14 पद रिक्त हैं।

माध्यमिक शिक्षक के लिए 705 पद रिक्त

वहीँ बात करें पटना जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक पद के लिए तो इसमें 705 पद रिक्त हैं। इसमें हिंदी में 90, अंग्रेजी में 81, उर्दू में 59, संस्कृत में 78, गणित में 80, विज्ञान में 63, सामाजिक विज्ञान में 85, शारीरिक शिक्षा में 43, गृह विज्ञान में 6, नृत्य में 9, ललित कला में 9, संगीत में 102 पद को भरा जायेगा।

bpsc batch perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *