परफेक्शन आईएएस का UPSC बैच 03 अगस्त से होगा शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं
परफेक्शन आईएएस के द्वारा आगामी 03 अगस्त को यूपीएससी के लिए नये बैच का प्रारंभ होने जा रहा है। परफेक्शन आईएएस यूपीएससी के लिए प्रत्येक दो माह में एक नये बैच की शुरूआत करता है।
वही दुसरी ओर संस्था के प्रबंध निदेशक श्री रौशन प्रिय ने कहा कि 03 अगस्त को यूपीएससी के हिन्दी बैच की शुरूआत की जायेगी।
छात्रों को मिलेगा आईएएस इंटेंट मैगजीन
अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और बेहतर गाइडेंस से छात्र अपने तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है।

वही श्री चंदन प्रिय , निदेशक ने कहा कि छात्रों को आईएएस इंटेंट मैगजीन भी प्रदान की जाएगी जो यूपीएससी की तैयारी में कारगर साबित होगी।
बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ तैयारी
छात्र अपने प्रदेश में ही रह कर , बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ तैयारी कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए छात्र परफेक्शन आईएएस के वेबसाइट www.perfectionias.com पर जा सकते है।
