youth of bihar will get jobs in 19 tata companies

बिहार के युवाओं को मिलेगी टाटा के 19 कंपनियों में नौकरी, करने होंगे ये कोर्सेज

आने वाले दिनों में बिहार की युवा आबादी को टाटा टेक Tata tech ) और उससे जुड़ी 19 कंपनियों में नौकरी मिलने का रास्ता खुल रहा है। इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने सभी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए 5436 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर एमओयू (सहमति-पत्र) पर श्रम संसाधन विभाग और टाटा टेक के बीच सहमति भी बन गई है और अगले माह इस पर हस्ताक्षर होगा। इसके बाद टाटा टेक और विभाग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

श्रम संसाधन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जिवेश कुमार ने सोमवार को बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 2022-23 वित्तीय वर्ष में 6I0 आइटीआइ को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा, जहां उद्योग क्षेत्र की उन्नत तकनीक (एडवांस टेक्नोलाजी) और नए उद्योग की जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित कर युवाओं को तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षित युवाओं को टाटा टेक और उनसे जुड़ी 19 कंपनियों में नौकरी मिलेगी।

tata tech courses
टाटा द्वारा 23 नए एडवांस कोर्स

टाटा द्वारा 23 नए एडवांस कोर्स

इसके लिए टाटा टेक(Tata tech ) द्वारा 23 नए एडवांस कोर्स आरंभ किए जाएंगे। दूसरे चरण में 89 आइटीआइ को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने का कार्य पूरा होगा। एमओयू के तहत आइटीआइ को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने में योजना लागत का 12 प्रतिशत राशि बिहार सरकार खर्च करेगी, जबकि टाटा टेक द्वारा 88 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी।

ये नए कोर्स होंगे शुरू

फैशन टेक्नोलाजी, डिजिटल कंस्ट्रक्शन, आटोमोबाइल्स टेक्नोलाजी,इलेक्ट्रॉनिक इंस्टॉलशन , कार पेंटिंग, मोबाइल रोबोटिक्स , आटोबाडी रिपेयर, वेल्डिंग, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिग, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निग, मैकेनिकल इंजीनियरिग डिजायन, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिग, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग , मेकाट्रोनिक्स, इंडस्ट्रियल कंट्रोल, वाटर टेक्नोलाजी, ग्राफ़िक डिजाइन टेक्नोलॉजी, आइटी साफ्टवेयर साल्यूशन फार बिजनेस, वेब टेक्नोलाजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, आइटी नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, मोबाइल एप्लिकेशंस डेवलपमेंट, थ्री डी डिजिटल गेम आर्ट, प्रिंट टेक्नोलाजी, इंडस्ट्रियल डिजाइन टेक्नोलाजी, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, प्लबिंग एंड हीटिंग, विजुअल मर्चेडाइजिंग, इनफारमेशन नेटवर्क केबलिंग।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *