बिहार के MIT से 11 स्टूडेंट्स का हुआ चयन, 9 छात्रों को 6.8 लाख और 2 को 7.5 लाख रुपये का मिला पैकेज

बिहार के एमआईटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में बेहतर प्लेसमेंट का दौर लगातार जारी है। लोकोमोटिव निर्माता इंटरनेशनल फ्रेंच कंपनी एल्सटॉम ने शुक्रवार को कॉलेज से 11 स्टूडेंट्स का फाइनल सेलेक्शन किया है। इसमें बीटेक के 9 स्टूडेंट्स और एमटेक के 2 स्टूडेंट्स शामिल हैं। बीटेक स्टूडेंट्स को 6.8 लाख का पैकेज और एमटेक स्टूडेंट्स को 7.5 लाख के पैकेज पर चयन किया गया है।

कंपनी की ओर से चयनित स्टूडेंट्स की जानकारी कॉलेज को भेजी गई है। कंपनी की ओर से सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था। इसका प्रारूप ऑनलाइन था। इस आधार पर कुल 47 स्टूडेंट्स अगले राउंड में पहुंचे। उसके बाद कंपनी की पूरी टीम शुक्रवार को एमआईटी कैंपस के टीपीओ (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस) में पहुंची।

Locomotive maker international French company Alstom made the final selection of 11 students from the college
लोकोमोटिव निर्माता इंटरनेशनल फ्रेंच कंपनी एल्सटॉम ने कॉलेज से 11 स्टूडेंट्स का फाइनल सेलेक्शन किया

तीसरे राउंड में पहुंचे 32 स्टूडेंट्स

दूसरे राउंड में स्टूडेंट्स के बीच जीडी यानी ग्रुप डिस्कशन कराया गया। इस आधार पर 32 स्टूडेंट्स तीसरे राउंड में पहुंचे। जीडी के बाद स्टूडेंट्स के बीच टेक्निकल राउंड का आयोजन हुआ। इसमें से 15 स्टूडेंट्स चयनित हुआ। आखिर में चयनित स्टूडेंट्स का एचआर इंटरव्यू राउंड हुआ। इस आधार पर 11 का चयन सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी टीपीओ इंचार्ज प्रो. शादाब रब्बानी ने दी।

इन स्टूडेंट्स का हुआ चयन

9 students of B.Tech will get a package of 6.8 lakhs and 2 students of M.Tech on a package of 7.5 lakhs.
बीटेक के 9 स्टूडेंट्स को 6.8 लाख का पैकेज और एमटेक के 2 स्टूडेंट्स को 7.5 लाख के पैकेज पर चयन

स्टूडेंट्स ब्रांच पैकेज

अल्का भारती आईटी 6.8

सत्येंद्र चौरसिया इलेक्ट्रिकल 6.8

सत्यम कुमार दुबे मैकेनिकल 6.8

ध्रुव शेखर मैकेनिकल (एमटेक) 7.5

लखी कुमारी मैकेनिकल (एमटेक) 7.5

ईशा सिंह मैकेनिकल 6.8

अनुष्का कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 6.8

आकाश कुमार मैकेनिकल 6.8

स्वाति सिंह इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 6.8

ट्विकंल रानी मैकेनिकल 6.8

निरंजन कुमार इलेक्ट्रिकल 6.8

नोट : पैकेज (लाख में)

bpsc batch perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *