Admission started in Government ITI of Bihar

बिहार के सरकारी ITI में एडमिशन शुरू, जानिए महत्वपूर्ण जानकारी और कैसे करे आवेदन

बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव परीक्षा बोर्ड की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITI) 2022 की तिथि 29 मई को तय कर दी गई है। बिहार के 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए 2 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। ITI सीएटी के माध्यम से इस बार 25 हजार 464 सरकारी ITI संस्थानों के सीटों पर एडमिशन किया जाएगा। इस परीक्षा को विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाएगी।

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स दो मई रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान तीन मई तक कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार 4 से 7 मई रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं। ऑनलाइन एडमिट कार्ड 17 मई को जारी होगा। परीक्षा 29 मई को आयोजित की जायेगी।

bihar iti admission
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITI) 2022

शैक्षणिक योग्यता

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITI) 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट्स को इमेल आइडी और मोबाइल नंबर देना होगा। इमेल आइडी ही यूजर आइडी होगा।

आयु सीमा

बोर्ड ने कहा है कि फॉर्म भरते समय आयु सीमा पहली अगस्त 2022 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन मेकैनिकल मोटर व्हीकल और मेकैनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

bihar iti
इस बार 25 हजार 464 सरकारी ITI संस्थानों के सीटों पर एडमिशन किया जाएगा

फॉर्म भरने के लिए शुल्क

फॉर्म भरने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 430 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।

परीक्षा फॉर्म छह चरणों में भरना होगा। आइटीआइ सीएटी के माध्यम से 25,464 सरकारी आइटीआइ संस्थानों के सीटों पर एडमिशन होगा।

Enrollment in 149 Industrial Training Institute of Bihar
बिहार के 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन

सीटों का निर्धारण

आइटीआइ में अलग-अलग ट्रेड में अलग-अलग सीटों का निर्धारण किया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 10,219, एससी के लिए 4058, एसटी के लिए 294, इबीसी के लिए 4583, बीसी के लिए 3047, आरसीजी के लिए 795 व इडब्ल्यूएस के लिए 2571 सीटें आरक्षित हैं।

महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : पांच अप्रैल से दो मई तक रात 11:59 बजे तक
  • फॉर्म सुधार : चार से सात मई तक
  • एडमिट कार्ड जारी : 17 मई
  • एग्जाम तिथि : 19 मई

कैसे करें आवेदन?

How to apply for Bihar government ITI
बिहार के सरकारी ITI के लिए कैसे करें आवेदन
  • आवेदन करने के लिए पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट को होम पेज खुलने के बाद आप Online Application पर जाना होगा।
  • उसके बाद ITICAT के लिंक पर जाएं।
  • इसके बाद आप Online Application Portal of ITICAT-2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब जो पेज ओपन हुआ है वहां पर आप अपनी सारी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें
    रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का दाखिला योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा। गणित विज्ञान और अंग्रेजी विषय में अधिक नंबर वाले अभ्यर्थी को दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *