नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए घर बैठे करे आवेदन, 31 जनवरी लास्ट डेट
नवोदय विद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नवोदय समिति ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। जिन छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 में शामिल होना जाहते है, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जनवरी तक जारी रहेगी। जिले में 75% सीटें ग्रामीण इलाके के छात्रों से भरी जाएंगी। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के और दिव्यांग छात्रों को आरक्षण सरकारी नियमों के अनुसार दिया जायेगा। कम से कम एक- तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित होंगी।
इन बातों का रखें ध्यान
6वीं कक्षा में जिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं, उनका जन्म 01-05-2011 से 30-04-2013 के बीच होना चाहिए। इसमें दोनों तारीख शामिल है। अकेडमिक ईयर 2022-23 में सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि स्टूडेंट को जिस जिले के स्कूल में एडमिशन लेना है। वह उसी जिले में 5वीं की पढ़ाई कर रहा हो। प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाली है। जिसका परिणाम जून तक घोषित होने की संभावना बताया जा रहा है।

परीक्षा पैटर्न
मेंटल एबिलिटी टेस्ट के 40 सवाल होंगे, जिसके लिए कुल 50 नंबर निर्धारित होंगे। इसके लिए 60 मिनट का वक्त मिलेगा। इसके अलावा अर्थमेटिक के 20 सवाल होंगे, जिसके लिए 25 नंबर निर्धारित होंगे और इन्हें करने के लिए 30 मिनट का वक्त दिया जाएगा।
लैंग्वेज टेस्ट के 20 सवाल होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए करीब 30 मिनट का समय दिया जाएगा। इस तरह पूरे पेपर में 80 सवाल होंगे और पेपर 100 नंबर का होगा, जिसे स्टूडेंट्स को 02 घंटे में पूरा करके जमा करना होगा।
कैसे करें पंजीकरण
नवोदय में एडमिशन लेने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। होमपेज पर, “कक्षा VI जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए क्लिक करें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01.2023 है” पर क्लिक करें। “कक्षा VI पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें, और फॉर्म जमा करें।
