Bihar government will run 100 new buses

अच्छी खबर: बिहार सरकार चलायेगी 100 नई बसें, इस रूट के लोगों को होगा फायदा

बिहार में बस नहीं मिलने पर अब यात्री परेशान नहीं होंगे। बस में सीट उपलब्धता की भी अब कोई चिंता नहीं होगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर विभिन्न रूटों पर करीबन 100 नई बसें चलाएगी

बिहार के विभिन्न जिलों के बीच 27 रूटों पर 62 बसें चलेगी। वहीं बिहार से झारखंड के बीच 15 रूटों पर 38 बसें चलाने की भी योजना है। इससे यात्रियों को काफी लाभ होगा। यात्री बसों की संख्या बढ़ने से जहां एक तरफ आने जाने वालों को एक ही रूट पर ज्यादा बसों की सुविधा मिलेगी, वहीं सीट उपलब्धता से भीड़ की समस्या से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

30 नवंबर तक कर सकते आवेदन  

पीपीपी के अंतर्गत बिहार के विभिन्न शहरों के बीच 27 रूटों पर और बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों के बीच 15 रूटों पर बस चलाने के लिए बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोशन ने 30 नवंबर तक एजेंसियों से आवेदन मांगा है।

आवेदन प्रक्रिया के बाद नियमानुसार एजेंसियों का चयन होगा। अधिकारियों के अनुसार अगले साल मार्च तक नई बसों का परिचालन शुरू हो जाने की अनुमान लगया जा रहा है।

According to officials, it is estimated that the new buses will start operating by March next year.
अधिकारियों के अनुसार अगले साल मार्च तक नई बसों का परिचालन शुरू हो जाने की अनुमान लगया जा रहा है

बिहार में इन रूटों पर चलेंगी बसें

बिहार के 27 रूटों पर 62 बसें चलाई जाएगी। इसमें सबसे अधिक पटना से सीतामढ़ी के बीच 11 बसें चलेंगी। जबकि नवादा से बिहारशरीफ के लिए 8, मधुबनी से पटना के लिए 5, पटना से नवादा और पटना से लहेरियासराय (दरभंगा) के लिए 4-4 बसें चलाई जाएंगी।

इसके अलावा पटना से पूर्णिया, पटना से निर्मली, पटना से दरभंगा, पटना से पाली, पूर्णिया से रूपौली, किशनगंज से टेढ़ागाछ, पटना से अरेराज और मुज्जफरपुर से देवरिया के बीच दो-दो बसें चलेगी।

वहीं बेला से पटना, कौआकोल से मुंगेर, चेनारी से पटना, समस्तीपुर से पटना, पूर्णिया से बेगूसराय, घोघरडीहा से पटना, सहरसा से पटना, सुपौल से पटना, परसौनी से पटना, पटना से सासाराम और झंझारपुर से पटना के बीच एक जोड़ी बसें चलेगी।

झारखंड के लिए इन रूटों पर चलेगी बसें

बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों के बीच चलने वाली बसों में गया से टाटा के लिए 4, गया से बोकारो के लिए 4, गया से रांची के लिए 2, गया से देवघर के लिए 2, गया से धनबाद के लिए 2, हज़ारीबाग से गया के लिए 2, पाली से रांची के लिए 2 बस चलेगी।

नवादा से रांची के लिए 2, पटना से रांची के लिए 4, पटना से टाटा के लिए 4, पटना से देवघर के लिए 2, पटना से दुमका के लिए 2, पटना से हज़ारीबाग के लिए 2, बिहारशरीफ से बोकारो के लिए 2 और पटना से डालटेनगंज के लिए 2 बसें चलेगी।

perfection ias ad
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts