Smart Prepaid Meters Going To Be Installed In Districts Of Bihar

बिहार के ग्रामीण इलाकों में लगेंगे 26 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर, देखिए कौन से जिले लिस्ट में है शामिल

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाएंगे। इसके तहत उत्तर बिहार के पाँच जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के ग्रामीण क्षेत्रों में एवं मुजफ्फरपुर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएं जाएंगे। इन जिलों में 30 महीने के अंदर 26 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।

लगाये जायेंगे 26 लाख प्रीपेड मीटर

मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के पांच जिलों में अगले 30 माह में शहर से गांव तक 26 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जायेगा। जिसमें से करीब 7 लाख मीटर केवल मुजफ्फरपुर जिले में लगेंगे।

26 lakh smart prepaid meters will be installed from city to village in next 30 months in five districts of Bihar
बिहार के पांच जिलों में अगले 30 माह में शहर से गांव तक 26 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जायेगा

इसको लेकर पटना में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने सिक्योर मीटर्स लिमिटेड कंपनी के साथ करार किया। जिसके तहत उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में ये 26 लाख प्रीपेड मीटर लगाये जायेंगे।

अब तक लग चुका 8.29 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव व बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के सीएमडी संजीव हंस के समक्ष यह करार हुआ। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर के प्रति उपभोक्ताओं को प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है।

So far 8.29 lakh smart prepaid meters have been installed in Bihar
बिहार में अब तक 8.29 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है

बिहार में अब तक 8.29 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है। यह एजेंसी प्रीपेड मीटर लगाने के अलावा सिक्योर मीटर एनर्जी ऑडिट भी करेगी।

दो फेज में बांटा गया काम

प्रीपेड मीटर लगाने के लिए बिहार को दो फेज में बांटा गया है। पहले फेज विभिन्न जिलों के शहरी क्षेत्र में करीब 8 लाख से अधिक मीटर लगाकर बिहार देश में पहले स्थान पर है। इस करार के बाद दूसरा फेज शुरू होगा। इन पांचों जिलों के ग्रामीण व शहरी इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है जिसके बाद जल्द ही मीटर लगेगा।

Bihar ranks first in the country by installing more than 8 lakh meters
8 लाख से अधिक मीटर लगाकर बिहार देश में पहले स्थान पर

मीटर लगाने के कुशल प्रबंधन के निर्देश

इससे पहले 13 मई को साऊथ बिहार के कई जिलों जैसे भागलपुर शहर, बांका, जमुई, शेखपुरा के ग्रामीण क्षेत्र में दस लाख स्मार्ट मीटर लगाने का करार जीनस पावर के साथ हुआ था।

बिजली के एमडी प्रभाकर, मीटर लगाने वाले एजेंसी के पदाधिकारी व सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल को ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विषय में उपभोगताओं के बीच जागरूकता व मीटर लगाने के कुशल प्रबंधन के निर्देश दिये गये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *