Bumper recruitment of security guard in Bihar

बिहार में सिक्योरिटी गार्ड की निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अगर आपको सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी चाहिए तो पूर्णिया में बंपर वैकेंसी निकली है। पूर्णिया जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी 14 प्रखंडों में सुरक्षा सैनिकों एवं सुरक्षा पर्यवेक्षकों की भारी संख्या में बहाली निकली है। जिसमें कुल 1100 सीटें हैं। जिसमें प्रखंड वार बहाली अलग-अलग तिथि में होगी।

सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड में है मौका

पूर्णिया जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी प्रखंडों में सुरक्षा सैनिकों एवं सुरक्षा पर्यवेक्षकों की भारी संख्या में बहाली निकली हैं। जिसमें कुल 1100 सीटें हैं, वही कंपनी के ग्रुप कमाण्डर रामधारी सिंह ने कहा है की एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र की एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है।

यह देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है। वर्तमान समय में इस कम्पनी में लगभग 3 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं। इस कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है। जिसे पूरा करने के लिए कंपनी जिला प्रशासन पूर्णिया के सहयोग से जिले के सभी ब्लाक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाया जाएगा।

किस प्रखंड परिसर में कब शिविर का होगा आयोजन

  • 12.1.2023 को बनमनखी प्रखंड परिसर
  • 13.01.2023 को बरहरा प्रखंड परिसर
  • 16.01.2023 को भवानीपुर प्रखंड परिस
  • 17.01.2023 को डगरूआ प्रखंड परिस
  • 18.01.2023 को धमदाहा प्रखंड परिसर
  • 19.01.2023 को जलालगढ प्रखंड परिसर
  • 20.01.2023 को कसबा प्रखंड परिस
  • 21.01.2023 को कृत्यानंदनगर प्रखंड परिस
  • 23.01.2023 को रूपौली प्रखंड परिस
  • 24.01.2023 को श्रीनगर प्रखंड परिस
  • 25.01.2023 को पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर

उम्मीदवारों की योग्यता इस प्रकार

उम्मीदवार शिविर में अपने साथ बायोडाटा और आधार कार्ड और 2 फोटो साथ लेकर जाये। उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए,उम्र 21 से 37 वर्ष,ऊंचाई कम से कम 168 सेमी. और वजन 55 से 90 किलो होना अनिवार्य है, उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

At present, more than 3 lakh security personnel are employed in this company.
वर्तमान समय में इस कम्पनी में लगभग 3 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं

चयनित उम्मीदवार के लिए ये जरूरी

भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन फार्म व प्रोस्पेक्टस के रूप में भर्ती स्थल पर रुपया 350 नगद जमा करना होगा। जिसके बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए निर्देशानुसार कम्पनी के मुजफ्फरपुर प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करेंगे।

प्रशिक्षण के समय ये सुविधाएं मिलेगी मुफ्त

जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में 1 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सभी को कंपनी के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग कर दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए आवश्यक किट आइटम भी प्रदान किए जाएंगे।

वेतन के साथ मिलेगा अन्य भत्ता

प्रशिक्षण के बाद पोस्टिंग के दौरान उम्मीदवार को 13000 रूपए से 18,000 रूपए का वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ 2 बच्चों को आई पी एस देहरादून में पढ़ने की व्यवस्था है। इसके अंतर्गत 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी मिलेगी।

new batch for bpsc 68th mains
प्रमोटेड कंटेंट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *