भोजपुरी सीरीज ‘पकडुआ बियाह’ का ट्रेलर जारी, 10 दिसंबर को होगी रिलीज
जबरन विवाह के बारे में तो अपने जरूर सुना होगा। बिहार में इस कुप्रथा का तो मानों इतिहास में खूब प्रचलन था। हालाँकि अभी भी कभी कभी ऐसी घटना सुनने को मिल ही जाती है। अब इसी पर आधारित भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकडुआ बियाह’ रिलीज होने जा रही है जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया…